तलवार से हमला में दो महिला घायल

नगर के बंजारी नया टोला मोहल्ले में जमीन पर जबरन
कब्जा करने का विरोध करने पर कुछ लोगों ने तलवार से हमला कर
दो महिला को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल महिला का
इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। बताया जाता है कि बंजारी
नया टोला निवासी चतरा देवी अपने घर के बाहर बैठी थी। तभी
वहां पहुंचे कुछ लोग उनकी जमीन पर कब्जा करने लगे। जिसका
विरोध करने पर चतरा देवी पर तलवार से हमला कर दिया। इस बीच
शोर सुन कर उन्हें बचाने पहुंची माला देवी को भी लाठी डंडा से
मारपीट कर घायल कर दिया गया। घायल महिलाओं को इलाज के
लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना को लेकर
घायल महिला के बयान पर हजियापुर वार्ड नंबर दस निवासी
नवीन कुमार श्रीवास्तव सहित छह लोगों के खिलाफ
प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Ads:






Ads Enquiry