दो पक्ष में झड़प से तनाव

थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में बजरंग बली के मंदिर
के समीप शुक्रवार को लाउड स्पीकर बजाने को लेकर दो पक्ष के
बीच झड़प हो गयी। जिससे गांव में तनाव उत्पन्न हो गया।
हालांकि इस बीच सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे प्रक्षिक्षु
डीएसपी विभाष कुमार ने लोगों को समझा बुझा कर शांत करा
दिया।
बताया जाता है कि जगदीशपुर गांव स्थित बजरंग बली के मंदिर
पर शुक्रवार को गांव कुछ लोग लाउड स्पीकर पर भक्ति गीत बजा
रहे थे। इससे नाराज दूसरे पक्ष के लोग लाउड स्पीकर बंद करने पहुंच
गए। जिससे दोनों पक्ष के लोगों के बीच झड़प हो जाने से गांव में
तनाव व्याप्त हो गया। हालांकि इसी बीच सूचना मिलने पर मौके
पर पहुंचे प्रक्षिक्षु डीएसपी ने लोगों को समझा बुझा कर मामले
को शांत कराया दिया।

Ads:






Ads Enquiry