Wed, 04 May 2016
मांझा थाना क्षेत्र के दुलदुलिया गांव स्थित नसीम अहमद के दरवाजे से एक बाइक चोरी कर ली गयी। घटना के समय इसी थाना के पथरा गांव का नूर आलम बाइक लेकर किसी कार्य से दुलदुलिया गया था। इस संबंध में थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है।