Gopalganj News: पुलिस की दबिश के दबाव में ट्रैक्टर छोड़कर भागे अपराधी

Wed, 18 May 2016

मीरगंज थाना क्षेत्र के बढ़ेया पुल के समीप से एक किसान का ट्रैक्टर लूट कर भाग रहे अपराधी पुलिस की बढ़ती दबिश से ट्रैक्टर छोड़ कर भाग गए। पुलिस ने खरौनी वृति टोला के समीप झरहीं नदी के किनारे लावारिश हालत में पड़े ट्रैक्टर को बुधवार को बरामद कर लिया। बताया गया कि मीरगंज थाना क्षेत्र के बरईपट्टी निवासी देवेंद्र सिंह का ट्रैक्टर लेकर सोमवार की रात चालक भैरोपट्टी निवासी अनिल मांझी ईट भट्ठा पर जा रहा था। अभी यह बढ़ेया पुल के समीप पहुंचा ही था कि छह की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने हथियार का भय दिखा कर ट्रैक्टर को लूट लिया और चालक का हाथ पैर-बांध कर सड़क के किनारे फेंक दिया। बताया जाता है कि बाद में चालक ने किसी तरह थाना पहुंचकर इस घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने संभावित ठिकानों पर छापामारी शुरू कर दी। बताया जाता है कि पुलिस की बढ़ती दबिश को देखकर अपराधी ट्रैक्टर छोड़ कर भाग गए। पुलिस ने बुधवार को खरौनी वृति टोला गांव के समीप झरहीं नदी के किनारे लावारिश हालत में पड़े ट्रैक्टर को बरामद कर लिया। पुलिस अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापामारी अभियान चला रही है।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry