Thu, 19 May 2016
असम विधान सभा चुनाव में भाजपा को मिली जीत पर कार्यकर्ताओं ने जमकर खुशी मनाई। गुरुवार को भाजपा जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाइयां बांटी, इसके साथ ही सूबे की सरकार पर भी जमकर निशाना साधा। इस मौके पर मौजूद लखीसराय के विधायक विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि असम की जनता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को यह बता दिया है कि केवल शराब बंदी करने से लोगों की परेशानी दूर नहीं होगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में शराब बंदी कर अपना पीठ थपथपा रहे है और अपराधी दिनदहाड़े लोगों की हत्याएं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि असम तथा पश्चिम बंगाल में कई सीटों पर जदयू के उम्मीदवार भी चुनाव मैदान में थे। लेकिन उनके उम्मीदवारों को कितना वोट मिला है, यह दूरबीन लगा कर देखना पड़ रहा है। उन्होंने पत्रकार हत्याकांड को लेकर मुख्यमंत्री निशाना साधते हुए कहा कि जब वह अपराधियों पर लगाम नहीं लगा पा रहे हैं, तो दूसरे लोगों को मौका दे। विधायक मिथलेश तिवारी ने कहा कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं और बिहार में अपराध चरम पर पहुंच गया है। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष ब्रहमानंद राय, उमेश प्रधान, चीतलाल प्रसाद, सुभाष सिंह तोमर, विनोद सिंह, राजू चौबे, रवि प्रकाश मणी त्रिपाठी सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।