Gopalganj News: पशु चिकित्सक से पांच हजार की लूट

Thu, 19 May 2016

थाना क्षेत्र के गवंदरी चंवर के समीप गुरुवार को बाइक सवार अपराधियों ने एक मवेशी चिकित्सक को हथियार का भय दिखा कर उनके पास मौजूद पांच हजार रुपया, सोने की चेन व अंगूठी लूट लिया। बताया जाता है कि नगर थाना के अधिवक्ता नगर निवासी तथा प्राइवेट मवेशी चिकित्सक नागेंद्र कुमार गुरुवार को थावे थाना क्षेत्र के चनावे गांव में बनारसी मांझी के यहां पशु का इलाज करने गए थे। पशु का इलाज कराने के बाद ये बाइक से अपने घर लौट रहे थे। तभी गवंदरी चंवर के समीप दो बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने चिकित्सक को रोक लिया और हथियार का भय दिखा कर पांच हजार रुपया, सोने की चेन व अंगूठी लूट लिया। चिकित्सक के आवेदन पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry