Thu, 28 Apr 2016
थाना क्षेत्र के वृंदावन गांव के समीप बुधवार को दो बाइक के बीच हुई टक्कर में एक बाइक पर सवार एक युवक तथा उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल मां-बेटे को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि मीरगंज थाना क्षेत्र के सियारी गांव निवासी राकेश कुमार अपनी मां मंजू देवी का इलाज कराने के लिए एक बाइक पर सवार होकर सदर अस्पताल जा रहे थे। अभी ये लोग थावे थाना क्षेत्र के वृंदावन गांव के समीप पहुंचे ही थे कि सामने से आ रही एक अन्य बाइक से इनकी बाइक की टक्कर हो गई। इस हादसे में राकेश कुमार तथा उनकी मां मंजू देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। आसपास के लोगों ने घायल मां बेटे को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया।