साइकिल चुरा रहा युवक गिरफ्तार

सिधवलिया बाजार में मंगलवार को एक दुकान के सामने खड़ी की गई एक साइकिल चुरा रहे एक युवक ने लोगों ने पकड़ लिया। जिसकी धुनाई करने के बाद लोगों ने उसे पुलिस को सौंप दिया। पकड़ा गया युवक दिघवा दुबौली गांव निवासी रिजवान अली बताया जाता है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry