एटीएम कार्ड बदल कर उड़ाए 50 हजार

एटीएम केंद्र पर रुपया निकालने गए सिधवलिया थाना क्षेत्र के कबीरपुर गांव निवासी एक किसान को झांसा देकर एटीएम कार्ड बदलने के बाद उचक्कों ने उनके बैंक खाता से 50 हजार रुपया उड़ा लिए। सोमवार को अपने खाता से रुपया उड़ाने की जानकारी होने पर खाताधारी ने थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि कबीरपुर गांव निवासी मुकेश कुमार राम का खाता स्टेट बैंक की सिधवलिया शाखा में है। वे एटीएम कार्ड के माध्यम से एटीएम केंद्र पर रुपया निकालने गए थे। इसी दौरान एटीएम केंद्र में मौजूद कुछ लोग रुपया निकालने में इनकी मदद करने लगे तथा इस बीच एटीएम कार्ड बदल लिया। बताया जाता है कि एटीएम कार्ड बदलने के कुछ देर बाद मुकेश कुमार के खाता से 50 हजार रुपया निकाल लिया गया। खाता से रुपया निकालने का मोबाइल पर मैसेज आने के बाद मुकेश कुमार को इस घटना की जानकारी हुई। उनके आवेदन पर अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
Ads:






Ads Enquiry