शहर के स्टेशन रोड स्थित एक साइकिल स्टोर में सोमवार की शाम करीब चार बजे आग लग गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। जिससे आसपास की दुकानों के भी आग की चपेट में आने के खतरे देखते हुए दुकानदार अपनी-अपनी दुकान में रखे गए सामान को खाली करने लगे। हालांकि इसी बीच सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड के कर्मी तीन दमकल के साथ मौके पर पहुंचे कर आग बुझाने में जुट गए। करीब एक घंटे के प्रयास के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया। हालांकि तब तक साइकिल स्टोर में करीब तीस लाख की संपत्ति जल कर राख हो गई। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। आग लगने की सूचना मिलने पर नगर इंस्पेक्टर बालेश्वर राय के साथ मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि शहर के आर्यनगर निवासी मिथिलेश कुमार सिंह की शहर के स्टेशन रोड में पटना साइकिल स्टोर नामक दुकान है। दुकान से सटकर पीछे गोदाम है। बताया जाता है कि सोमवार की शाम करीब चार बजे अचानक गोदाम में आग लग गई। आग की लपटें देख जब तक दुकानदार तथा आसपास के लोग कुछ समझ पाते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की उठती लपटों से अगल-बगल की दुकानों के भी आग की चपेट में आने का खतरा बढ़ गया। जिसे देखते हुए दुकानदार अपनी अपनी दुकानों से सामान निकलने लगे। इसी बीच सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड के कर्मी तीन दमकल के साथ मौके पर पहुंचे कर आग बुझाने में जुट गए। करीब एक घंटे के प्रयास के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया। लेकिन तब तक गोदाम में रखी साइकिल के जलकर नष्ट हो गईं। दुकानदार मिथिलेश कुमार सिंह ने बताया कि करीब तीस लाख कीमत की साइकिलें तथा सामान जल कर नष्ट हो गए हैं। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। आग लगने की सूचना मिलने पर नगर इंस्पेक्टर बालेश्वर राय के साथ मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।