श्रीनगर में आतंकी हमले में शहीद हुए एयरफोर्स के जवान प्रवीण कुमार का पार्थिव शरीर शनिवार को उनके पैतृक गांव बैकुंठपुर के बनौरा पहुंचा। जवान का शव पहुंचते ही उनको नमन करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। शव के गांव पहुंचने के बाद सैकड़ों लोगों के साथ शहीद सैनिक की अंतिम यात्रा निकली। इस यात्रा में सांसद जनक राम, विधायक मिथिलेश तिवारी, पूर्व विधायक मंजीत कुमार सिंह प्रेम शंकर प्रसाद, जिला परिषद सदस्य सुरेंद्र राय, विजय बहादुर यादव, प्रदीप यादव,एसडीएम शैलेश कुमार दास, इंस्पेक्टर संजय कुमार, बिहार पुलिस के जवानों तथा गोरखपुर वायु सेना के बेस कैंप से आए सैनिक व अधिकारी भी शामिल रहे। यह यात्रा नारायणी नदी के पट पर सत्तरघाट पहुंचने पर वायु सेना के जवानों ने अपनी शहीद साथी को अंतिम सलामी दी।
बनौरा गांव निवासी महेश राय के पुत्र प्रवीण कुमार 2005 में एयरफोर्स में भर्ती हुए थे। वे श्रीनगर में तैनात थे। कुछ दिन पूर्व ही ये अपने घर आए थे। इसी बीच इनके पिता की तबीयत खराब होने पर ये उन्हें इलाज के लिए दिल्ली लेकर चले गए। दिल्ली के आर्मी अस्पताल में अपने पिता को भर्ती कराने के बाद ये अवकाश बढ़ाने के लिए श्रीनगर गए। लेकिन वहां कार्यालय में जाते वक्त आतंकी ने इन्हें गोली मार दी। गोली लगने से प्रवीण कुमार शहीद हो गए। शनिवार को शहीद जवान का शव पूरे राजकीय सम्मान के साथ बनौरा गांव लाया गया। जहां सैकड़ों लोगों ने नम आंखों से शहीद सैनिक को अंतिम विदाई दी।
शव से लिपट कर रो पड़े पिता
शहीद प्रवीण कुमार की विधवा अनिता देवी ने बताया कि मेरे पति एयर फोर्स कार्यालय में डयूटी पर जा रहे थे कि आतंकियों के गोली के शिकार हो गए। अब मेरे परिवार की देखभाल करने वाला कोई नहीं है। अब मैं किसके सहारे जिन्दा रहूंगी।उधर शहीद के माता धनेश्वरी देवी का रो रो कर बुरा हाल है। पिता महेश राय सैनिक अस्पताल से घर लौट कर अपने पुत्र के शव से लिपट रोने लगे। इस सदमे के बाद शहीद के पिता महेश राय की स्थिति नाजुक बनी हुई है ।
शहीद की प्रतिमा बनाने की मांग
बैकुंठपुर तरूण विकास मंच के कार्यकताओं ने शहीद को श्रदांजलि देने के बाद प्रशासन से सतरघाट पुल का नाम शहीद प्रवीण कुमार करने तथा दिघवा दुबौली डाकबंगला चौक का नाम शहीद प्रवीण चौक रखने व वहां उनकी प्रतिमा बनाने की मांग की है। मांग करने वालों में डब्लू ओझा, मनीष कुमार ऋषि, विजय बहादुर यादव आदि शामिल है। वहीं उत्क्रमित मध्य विद्यालय दुबौलीच्कन्या के बच्चों ने शहीद की याद में शोकसभा का आयोजन कर दो मिनट का मौन रखा। शोकसभा में शिक्षक उपेन्द्र राम, तारकेश्वर कुमार, मुर्शीद आलम, पिंकी कुमारी, सज्जाद अली, झुन्ना कुमार, सुरेश कुमार सहित कई शामिल हुए। दूसरी तरफ प्रखंड पंचायत समिति सदस्यों की एक अपात बैठक प्रखंड प्रमुख मीना देवी की अध्यक्षता में बनौरा गांव में हुई। जिसमें शहीद प्रवीण कुमार की आत्मा के शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। बैठक में प्रमुख पति प्रदीप कुमार, हसन जान, धर्मनाथ माली, छोटेलाल दास, उमाशंकर प्रसाद यादव, प्रभावित देवी, सुरेश पाल, चंपा देवी, मीनता देवी, धुरेन्द्र शर्मा, मनोज सिंह, शंकर राम, बाली पटेल, पारस महतो, विक्कू सिंह, चन्देश्वर महतो, अनिता यादव आदि शामिल हुईं।