नाव पर लाद का एक चोरी की बाइक लेकर भागने का प्रयास कर रहे दो युवक ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया। ग्रामीणों ने युवकों को पकड़ कर उसकी जमकर धुनाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया। पुलिस बाइक को जब्त कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के पकहा गांव से दो दिन पहले एक ग्रामीण की बाइक चोरों ने चुरा ली थी। इसी बीच शनिवार को दो युवक एक बाइक लेकर थाना क्षेत्र के सत्तरघाट पहुंचे तथा नाव पर बाइक को लाद कर गंडक नदी के उस पर ले जाने का प्रयास करने लगे। बताया जाता है कि इसी बीच पकहा गांव के कुछ ग्रामीणों की नजर नाव पर बाइक लाद कर जाने का प्रयास कर रहे युवकों पर पड़ गई। ग्रामीण नाव के पास पहुंचे तो एक ग्रामीण ने अपनी चुराई गई बाइक को पहचान लिया। चोरी की बाइक नाव पर लाद कर ले जाने की जानकारी होते ही ग्रामीणों ने दोनों युवकों को पकड़ कर उनकी धुनाई शुरू कर दी। हालांकि इसी बीच सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवकों को ग्रामीण के चंगुल से मुक्त कराते हुए उन्हें हिरासत में ले लिया। ग्रामीणों ने पकड़े गए एक युवक की पहचान फैजुल्लाहपुर गांव निवासी विनोद राय के रूप में ही है। दूसरा युवक सोनवलिया गांव का निवासी बताया जाता है। इन युवकों के पास से कई सीम तथा कुछ कागजात भी बरामद किया गया है। ग्रामीणों के अनुसार पकड़े गए युवकों ने अब तक 32 बाइक चोरी करने की बात कबूल की है। हालांकि पुलिस इस संबंध में कुछ भी बताने से परहेज कर रही है।