शहर के सिनेमा रोड में शनिवार को एटीएम से दस हजार रुपये निकाल कर जा रही एक महिला से एक बाइक पर सवार दो युवक रुपये छीन कर भागने लगे। इसी बीच महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने भाग रहे एक युवक को बाइक सहित पकड़ लिया। हालांकि युवक का दूसरा साथी लोगों को चकमा देकर भाग निकला। लोग पकड़े गए युवक से पूछताछ कर रहे थे कि इसी बीच मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक को जब्त करते हुए युवक को हिरासत में ले लिया। पुलिस हिरासत में लिए गए युवक से पूछताछ कर रही है।
बताया जाता है कि उचकागांव थाना क्षेत्र के परसौनी गांव निवासी नसरून बेगम शनिवार को किसी काम से शहर आई थीं। काम निपटाने में बाद ये सिनेमा रोड स्थित एक एटीएम से दस हजार रुपये निकाल कर बाहर आकर रुपये बैग में रख रही थीं। तभी एक बाइक पर सवार होकर पहुंचे दो युवक महिला के हाथ से रुपये छीन कर भागने लगे। इसी बीच महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने एक युवक को दौड़ कर बाइक सहित पकड़ लिया। हालांकि उसका साथी लोगों को चकमा देकर भाग निकला। इधर इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने बाइक भी जब्त कर ली है। पुलिस पकड़े गए युवक से दूसरे साथी के बारे में पूछताछ कर रही है।