भोरे प्रखंड मुख्यालय स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा से रुपया निकाल कर बाहर निकले एक युवक के पाकेट से उचक्कों ने 40 हजार रुपये निकाल लिए। युवक के आवेदन पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। बताया जाता है कि भोरे थाना क्षेत्र के सवनहां गांव निवासी गोरखनाथ भगत के पुत्र प्रेमकुमार ¨सह अपनी भाभी के साथ पीएनबी बैंक में रुपया निकालने आए थे। भाभी के खाता से 40 हजार निकालने के बाद अपने पाकेट मे रुपया रखकर प्रेम कुमार ने गेट मैन से बंद किए गए गेट को खोलने के लिए कहा। लेकिन गेट मैन ने गेट खोलने से मना कर दिया। इसी बीच एक उचक्के ने युवक की जेब से 40 हजार उड़ा लिया और गेट खुलवा कर बाहर निकल कर गायब हो गया। बताया जाता है कि उचक्के के बाहर निकलने के बाद जब युवक ने अपनी जेब टटोली तो रुपया गायब था। बैंक प्रबंधक से इस घटना की शिकायत करने के बाद प्रेम कुमार ने शनिवार को थाना में आवेदन दिया। आवेदन मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।