,

Gopalganj News: मिल संचालक से तीस हजार रुपये छीने

Fri, 20 May 2016

भोरे-विजयीपुर मुख्य पथ पर नारी चकरवां गांव के समीप अपराधी बाबा राइस मिल के संचालक से 30 हजार रुपये छीन कर फरार हो गए। मिल संचालक बैंक से रुपये निकाल कर भोरे जा रहे थे। इस घटना की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

बताया जाता है कि कटेया थाना क्षेत्र के दुहौना गांव निवासी बाबा राइस मिल के संचालक रामप्रवेश दुबे विजयीपुर बैंक से तीस हजार रुपया निकाल कर भोरे होते हुए अपने घर लौट रहे थे। तभी भोरे विजयीपुर पथ पर भोरे थाना क्षेत्र के नारी चकरवां गांव के समीप तीन बाइक पर सवार छह अपराधियों ने उन्हें रोक लिया और हथियार का भय दिखा कर उनके पास मौजूद तीस हजार रुपये छीन लिए। मिल संचालक के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry