तीन साल से फरार अभियुक्त गिरफ्तार

विजयीपुर थाना पुलिस ने उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के मुगड़ाडीह गांव में छापेमारी कर तीन साल से फरार चल रहे दहेज उत्पीड़न मामले के एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि मुगड़ाडीह गांव निवासी बंका साह के पुत्र कमलेश साह के खिलाफ दहेज उत्पीड़न को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। यह तीन साल से फरार चल रहा था। इसी बीच गुप्त सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने मुगड़ाडीह गांव में छापेमारी कर कमलेश साह को गिरफ्तार कर लिया। जिससे पूछताछ करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया।

Ads:






Ads Enquiry