मांझा थाना क्षेत्र के दानापुर गांव के समीप मंगलवार की देर शाम एनएच 28 पर एक डंपर जेनरेटर लेकर जा रहे एक बैलगाड़ी से टकरा गया। जिससे बैलगाड़ी में बैठे आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान रात में गाड़ीवान की मौत हो गई। इस हादसे के बाद चालक डंपर छोड़ कर फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस डंपर जब्त कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि दानापुर गांव निवासी लाल मोहम्मद के पड़ोसी के घर शादी समारोह का आयोजन था। जिसमें जेनरेटर खराब होने के कारण मंगलवार की देर शाम एक बैलगाड़ी पर जेनरेटऱ लाद कर कुछ लोग उसे ठीक कराने ले जा रहे थे। बताया जाता है कि बैलगाड़ी गांव से कुछ दूर एनएच 28 पर पहुंची ही थी कि तभी तेज गति से जा रहे एक डंपर ने बैलगाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बैलगाड़ी पर बैठे 20 वर्षीय सैफ अली, 17 वर्षीय सोनू मियां, 18 वर्षीय हजरत अली, 18 वर्षीय सोहराब आलम, 14 वर्षीय धनु, 20 वर्षीय राहुल शर्मा तथा गाड़ीवान 46 वर्षीय लाल मोहम्मद सहित आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जाता है कि इस हादसे की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचे बीडीओ अशोक कुमार जिज्ञासु तथा थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान रात में घायल लाल मोहम्मद की मौत हो गई। इस घटना के बाद शादी समारोह मातम में बदल गया। मरने वाले दिव्यांग थे तथा बैलगाड़ी चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करते थे। उनके चार च्च्चे हैं। घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है। मृतक की पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।