शहर के बंजारी रोड स्थित पुलिस लाइन के गेट के समीप मंगलवार की रात एक बाइक की चपेट में आने से जादोपुर थाना के एक दारोगा गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल दारोगा को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जाता है कि जादोपुर थाना में तैनात दारोगा योगेंद्र प्रसाद मंगलवार की रात किसी काम से पुलिस लाइन परिसर में आए थे। अपना काम खत्म होने के बाद वह पुलिस लाइन के गेट पर खड़े होकर वाहन का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच एक बाइक सवार युवक ने उन्हें धक्का मार दिया। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल दारोगा को आसपास के लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जाता है कि हादसे के बाद बाइक सवार भाग निकला। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।