व्यवसायी के प्रतिष्ठान पर आयकर विभाग की छापेमारी

बरौली बाजार में स्थित एक प्रतिष्ठित किराना व्यवसायी के प्रतिष्ठान पर बुधवार को आयकर विभाग की टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर इस प्रतिष्ठान की घंटों जांच पड़ताल की। इस दौरान टीम के सदस्यों ने दुकान का बही खाता सहित कई कागजात जब्त कर लिया। हालांकि इस संबंध में आयकर विभाग के अधिकारियों ने कुछ भी बताने से इन्कार कर दिया। इधर आयकर विभाग की छापेमारी से बरौली के व्यवसायियों में पूरे दिन हड़कंप मचा रहा। छापेमारी के भय से बड़े व्यवसायी अपने अपने प्रतिष्ठान को बंद कर फरार हो गए।
बताया जाता है कि बरौली के भड़कुइयां निवासी रुन्नू कुमार वर्णवाल की बरौली बाजार में किराना की एक बड़ी दुकान हैं। ये बरौली के प्रतिष्ठित किराना व्यवसायी में गिने जाते हैं। बुधवार को व्यवसायी अपने किरान दुकान में बैठे थे। दुकान में ग्राहकों की भीड़ लगी थी। इस बीच दो वाहन पर सवार होकर आयकर विभाग की टीम ने किरान दुकान पर छापेमारी करने पहुंच गई। स्थानीय पुलिस के सहयोग से आयकर विभाग की टीम ने इस प्रतिष्ठित दुकान में घंटों जांच पड़ताल की। इस दौरान दुकान की बही खाता सहित कई कागजात भी आयकर विभाग के पदाधिकारियों ने जब्त कर लिया। हालांकि इस छापेमारी के संबंध में पूछने पर आयकर विभाग की टीम के शामिल पदाधिकारियों ने कुछ भी बताने से इन्कार करते हुए कहा कि वे जांच रिपोर्ट वरीय विभागीय पदाधिकारियों को सौंपेंगे। छापेमारी टीम में मुजफ्फरपुर जिले के आयकर निरीक्षक विनोद कुमार, सीतामढ़ी के संजय कुमार वर्मा, दरभंगा के वीएम झा तथा मोतिहारी के आयकर निरीक्षक अजय कुमार शामिल थे।

Ads:






Ads Enquiry