Gopalganj News: बैकुंठपुर के एक बूथ से होगी लाइव वेब कॉस्टिंग

Fri, 20 May 2016

अंतिम चरण के पंचायत चुनाव में बैकुंठपुर प्रखंड के एक मतदान केंद्र से लाइव वेब कॉस्टिंग होगी। आयोग के निर्देश के अलोक में वेब कास्टिंग किए जाने वाले बूथ चिन्हित कर तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर आयोग ने प्रत्येक प्रखंड के कम-से-कम एक बूथ को आदर्श मतदान केंद्र बनाने का निर्देश जारी किया था। इस निर्देश के बाद अबतक हुए 13 प्रखंड के चुनाव के दौरान प्रत्येक प्रखंड में लाइव वेब कॉस्टिंग की व्यवस्था की गई थी। आठवें व अंतिम चरण में भी बैकुंठपुर प्रखंड के एक बूथ को आदर्श बूथ घोषित करते हुए यहां से लाइव वेब कॉस्टिंग की व्यवस्था की गई है। इसके तहत चिन्हित किए गए बूथ पर आपरेटर के अलावा तकनीकी पदाधिकारी को भी तैनात किया गया है। वेब कॉस्टिंग के लिए जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी रवि बांडी को जिला स्तरीय पदाधिकारी के रूप में तैनात किया गया है। इसके लिए सभी चिन्हित बूथ पर ब्राड बैंड आदि की सुविधा मुहैया कराई गई है।

यहां से होगी वेब कॉस्टिंग

बैकुंठपुर प्रखंड के मतदान केन्द्र संख्या 116 उत्क्रमित मध्य विद्यालय महुआ पूर्वी छोर से लाइव वेब कॉस्टिंग की जाएगी। इस बूथ पर टीम को शनिवार को ही योगदान करने का निर्देश दिया गया है।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry