Fri, 20 May 2016
आठवें चरण का पंचायत चुनाव कड़े सुरक्षा प्रबंध के बीच होगा। मतदान के दिन बैकुंठपुर प्रखंड की निगरानी गठित किए गए 22 सेक्टर के माध्यम से होगी। साथ ही दोनों प्रखंड की सीमा के अलावा गंडक नदी से आने वाले तमाम मार्गो पर भी कड़ी चौकसी रखी जाएगी। चुनाव के दौरान गड़बड़ी करने वालों की पहचान कर उनकी धर पकड़ का अभियान चलाया जाएगा। जिलाधिकारी राहुल कुमार ने इस संबंध में विशेष तौर पर दिशानिर्देश जारी किया है।
जिलाधिकारी ने बताया कि आठवें चरण में बैकुंठपुर प्रखंड का चुनाव हर हाल में शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराया जाएगा। चुनाव को लेकर प्रखंड को दो जोन, एक सुपर जोन व 22 सेक्टर में बांटा गया है। अलावा इसके 76 गश्ती दल दंडाधिकारियों को तैनात किया गया है। इस चरण में एक विशेष दंडाधिकारी को भी लगाया जा रहा है। जिलाधिकारी ने बताया कि चुनाव को देखते हुए जिला के अलावा अनुमंडल व प्रखंड स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं। मतदान के दिन अगर कहीं भी गड़बड़ी होती है तो इसकी सूचना तत्काल उपलब्ध कराएं। प्रशासन हर सूचना पर त्वरित कार्रवाई करेगा। उन्होंने बताया कि हरेक बूथ पर जिला बल के अलावा गृह रक्षा वाहिनी के जवानों को तैनात किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि हर हालत में शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव के लिए प्रशासन कटिबद्ध है। उन्होंने बताया कि इस चरण में अबतक सैकड़ों लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। इसके अलावा चिन्हित लोगों के विरुद्ध क्राइम कंट्रोल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।