Gopalganj News: दो बाइक की टक्कर में एक घायल, रेफर

Fri, 20 May 2016

शहर के जादोपुर रोड स्थित सरस्वती सिनेमा हाल के समीप शुक्रवार को दो बाइक के बीच टक्कर में एक बाइक पर सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को आसपास के लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन उनकी हालत नाजुक देखकर चिकित्सकों ने उन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया।

बताया जाता है कि बरौली थाना क्षेत्र के विशेषरपुर गांव निवासी हसमुद्दीन मियां बाइक से जिला मुख्यालय आए थे। तभी शहर के सरस्वती सिनेमा के समीप एक अन्य बाइक से इनकी बाइक की टक्कर हो गई। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हसमुद्दीन मियां को आसपास के लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन उनकी हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry