Tue, 31 May 2016
जिलाधिकारी राहुल कुमार ने मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के कार्यो की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को मिशन इन्द्रधनुष अभियान के तहत टीकाकरण कार्य का शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने का निर्देश जारी किया।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि गत सात अप्रैल को प्रारंभ हुआ मिशन इन्द्रधनूष अभियान का तीसरा चरण सात जून से प्रारंभ हो रहा है। उन्होंने इस चरण में शत प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने का निर्देश जारी किया। जिलाधिकारी ने अभियान के तहत चलाए गए दो चरण के कार्यो की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान कई बिन्दुओं पर त्रुटि मिलने के बाद जिलाधिकारी ने त्रुटि का निराकरण कर मिशन मोड में कार्य को पूर्ण करने का निर्देश जारी किया। बैठक के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को आइसीडीएस के साथ सहयोग कर शत प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण कराने का निर्देश दिया। साथ ही इस कार्य में सुस्ती बरतने पर कार्रवाई की भी हिदायत दी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग कर ओर से संचालित अन्य योजनाओं की भी समीक्षा की। बैठक में सिविल सर्जन के अलावा उपाधीक्षक, सभी सीडीपीओ एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।