Gopalganj News: रोड़ेबाजी मामले में 300 ग्रामीणों पर प्राथमिकी

Tue, 31 May 2016

बरौली प्रखंड मुख्यालय स्थित हाई स्कूल परिसर में चल रही मतगणना के दौरान रोड़ेबाजी करने, केन्द्र पर पहुंचकर उग्र प्रदर्शन करने, पुलिस व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी व पुलिस कर्मियों के अलावा चौकीदारों के साथ मारपीट किए जाने के मामले में तीस ग्रामीणों के विरुद्ध थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। अलावा इसके करीब तीन सौ अज्ञात ग्रामीणों को भी कांड में आरोपी बनाया गया है।

मतगणना केन्द्र पर दंडाधिकारी के रूप में तैनात कनीय अभियंता स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कमता प्रसाद सिंह ने दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि प्रखंड के हाई स्कूल बरौली स्थित मतगणना केन्द्र पर सदौवा पंचायत में मतों की गणना के बाद मुखिया पद का परिणाम घोषित किया गया। इस पद का परिणाम आने के बाद हारे हुए मुखिया अमरजीत मांझी के नेतृत्व में करीब तीन सौ से साढ़े तीन सौ की संख्या में ग्रामीण मतगणना स्थल पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने गणना केन्द्र पर आने के बाद प्रशासन व पुलिस के विरुद्ध नारेबाजी शुरू कर दी। इसी नारेबाजी के क्रम में ग्रामीणों ने कई पुलिस कर्मियों के अलावा चौकीदार अब्दुल सलाम तथा मुस्ताक अली को भी मारपीट कर घायल कर दिया। दंडाधिकारी ने आरोप लगाया है कि ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया गया। लेकिन ग्रामीण शांत नहीं हुए तथा हंगामा करते रहे। उन्होंने ग्रामीणों पर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाया है। दर्ज प्राथमिकी में मुखिया के हारे मुखिया प्रत्याशी अमरजीत मांझी, जिउत मांझी, दीनानाथ राय, शैलेश राय, अनूप पाण्डेय, संतोष सहनी, अमर यादव, वसीर अहमद, परमात्मा साह, जीतन मांझी, राजकुमार मांझी, बबलू मांझी, नसीर अहमद, इमरान खान, राजेश महतो तथा ध्रुप महतो सहित तीस लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है। इसके अलावे तीन सौ अज्ञात लोगों पर भी प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इस मामले में अबतक किसी की भी गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।

Ads:






Ads Enquiry