सासामुसा में ऑटो की चपेट में आने से व्यवसायी की मौत

कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा बाजार के समीप एनएच 28 पर एक ऑटो की चपेट में आने से एक स्वर्ण व्यवसायी गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे की जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे परिजन घायल व्यवसायी को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए। लेकिन उनकी हालत नाजुक देख चिकित्सक ने उन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया। गोरखपुर ले जाते समय रास्ते में ही व्यवसायी की मौत हो गई। हादसे में व्यवसायी की मौत से सासामुसा बाजार के व्यवसायियों में शोक की लहर दौड़ गई। बुधवार को मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस घटना को लेकर थाना में प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है।
बताया जाता है कि सासामुसा बाजार में राघव प्रसाद सोनी की जेवर की दुकान है। मंगलवार की शाम व्यवसायी अपनी दुकान बंद कर अपने घर जाने के लिए पैदल ही दुकान से निकले। अभी व्यवसायी एनएच 28 के दूसरी तरफ स्थित अपने घर जाने के लिए सड़क पार कर रहे थे कि तभी तेज गति से जा रहे एक ऑटो ने राघव प्रसाद सोनी को रौंद दिया। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजन घायल व्यवसायी को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए। लेकिन उनकी हालत नाजुक देख चिकित्सक ने उन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया। गोरखपुर ले जाते समय रास्ते में ही व्यवसायी की मौत हो गई। हादसे में व्यवसायी की मौत से सासामुसा बाजार के व्यवसायियों में शोक की लहर दौड़ गई। बुधवार को मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस घटना को लेकर थाना में प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है।

Ads:






Ads Enquiry