झझवां में सड़क किनारे से महिला का शव बरामद

महम्मदपुर थाना क्षेत्र के झझवां गांव में बुधवार की सुबह सड़क के किनारे पड़े एक महिला का शव देखकर सनसनी फैल गई। ग्रामीणों से सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृत महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि बुधवार की सुबह झझवां गांव के कुछ ग्रामीणों ने एक महिला का शव सड़क पर पड़े हुआ देखा। इस बात की जानकारी होते ही वहां लोगों की भीड़ लग गई। इस बीच ग्रामीणों से सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृत महिला की पहचान नहीं हो सकी है। ग्रामीणों के अनुसार यह महिला मंदिर में रहती थी तथा भीख मांग कर गुजर बसर करती थी। महिला की मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Ads:






Ads Enquiry