Gopalganj News: मारपीट में महिला सहित दो घायल

थाना क्षेत्र के मंगलपुर तथा हकाम गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक महिला सहित दो लोग घायल हो गए। दोनों घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। बताया जाता है कि मंगलपुर गांव निवासी प्रदीप कुमार का अपने ही गांव के कुछ लोगों से आपसी विवाद चल रहा है। इसी विवाद को लेकर प्रदीप कुमार को मारपीट कर घायल कर दिया गया। वहीं इसी थाना क्षेत्र के हकाम निवासी ऊषा देवी को भी आपसी विवाद को लेकर मारपीट कर घायल कर दिया गया। दोनों घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। घायलों का बयान दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Ads:






Ads Enquiry