Gopalganj News: बारात में युवक की बाइक चोरी

थाना क्षेत्र के लकड़ी विशुनपुर गांव में शुक्रवार की रात एक बरात में शामिल होने आए एक युवक की चोरों ने बाइक चुरा लिया। बताया जाता है कि विशुनपुर गांव में आयी एक बरात में शामिल होने कटेया थाना के सिसवनिया गांव के शंभू पाण्डेय पहुंचे थे। ये अपनी बाइक खड़ी कर खाना खा रहे थे कि इसी दौरान चोरों ने उनकी बाइक को चुरा लिया। बाइक मालिक के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Ads:






Ads Enquiry