थाना क्षेत्र के बंतरिया जगदीश में शनिवार को बिजली की सप्लाई ठीक
करने के लिए विद्युत पोल पर चढ़े एक बिजली मिस्त्री की करंट लगने से मौत हो गयी। बताया जाता है कि बंतरिया जगदीश गांव में बिजली की सप्लाई बंद हो गयी थी। शनिवार को इसी गांव के निवासी बिजली मिस्त्री रवि कुमार बिजली का तार ठीक करने के लिए पहुंचे। बताया जाता है कि पोल पर चढ़ने से पहले इन्होंने हुस्सेपुर पावर हाउस से सट डाउन करने को कहा। लेकिन जब रवि कुमार ने फोन कर सट डाउन करने को कहा था उसी समय भोरे में पहले से ही एक मिस्त्री सट डाउन लेने के बाद काम कर रहे थे। बताया जाता है कि गफलत में पावर सब स्टेशन से सट डाउन देने वाले बिजली मिस्त्री ने यह समझकर रवि कुमार को सट डाउन देने की बात कर दिया कि वह भोरे में ही काम कर रहे हैं। जबकि बंतरिया जगदीश गांव सिसवां फीडर अंतर्गत आता है। बताया जाता है कि सब स्टेशन से सट डाउन होने की बात कहने पर रवि कुमार बिजली पोल पर चढ़ कर तार ठीक करने लगे। लेकिन करंट प्रवाहित होने से उनकी करंट लगने से मौत हो गयी। बाद में ग्रामीणों ने बांस बल्ली के सहारे मिस्त्री के शव को पोल से नीचे उतारा।