Gopalganj News: दुकान में जबरन जड़ा ताला, मामला दर्ज

प्रखंड के राजापट्टी कोठी स्थित एक मोबाइल दुकान में कुछ लोगों ने जबरन ताला जड़ कर कब्जा जमा लिया। इस घटना को लेकर दुकान मालिक ने थाना में मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। बताया जाता है कि हमीदपुर गांव निवासी नीरज कुमार सिंह का राजापट्टी कोठी बाजार में मोबाइल की दुकान है। कुछ दिन पूर्व इनकी दुकान में आग लग गयी थी। जिससे दुकान में रखे गए गयी मोबाइल सेट सहित हजारों की संपत्ति जल कर राख हो गयी। बताया जाता है कि दुकान में आग लगने के बाद दुकानदार उसकी सफाई कराने पहुंचे तो देखा कि उनकी दुकान पर पड़ोस के दुकानदार ने ताला जड़ कर कब्जा जमा लिया है। इस घटना को लेकर दुकानदार नीरज कुमार ने थाना में मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Ads:






Ads Enquiry