रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दियारा इलाके के जादोपुर थाना क्षेत्र के विशुनपुरा पंचायत में आगमन को लेकर सुरक्षा प्रबंध कड़ी कर दी गयी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करीब तीन सौ करोड़ की लागत से बने जादोपुर-मंगलपुर पुल का उद्घाटन करेंगे। सीएम के कार्यक्रम को लेकर हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक भारी संख्या में पुलिस बल के पदाधिकारियों व जवानों के अलावा लाठी बल की भी तैनाती की गई है।
रविवार को सीएम के आगमन को लेकर जिलाधिकारी राहुल कुमार तथा एसपी निताशा गुड़िया ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर अपने स्तर से पूरी सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। सीएम के आगमन से लेकर कार्यक्रम स्थल पर उनकी मौजूदगी तक के लिए सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किये जा रहे जवानों को हर पल सतर्क रहने का आदेश दिया गया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सीएम की सुरक्षा में लाठी बल व सशस्त्र बल के अलावा चौकीदार व महिला पुलिस कर्मियों को लगाया गया है। हरेक महत्वपूर्ण मार्ग, जहां से होकर मुख्यमंत्री गुजरेंगे, वहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। सुरक्षा को लेकर विशेष तौर पर 16 बिन्दुओं पर ध्यान रखने का निर्देश दिया गया है। अलावा इसके हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक की सुरक्षा व्यवस्था को पूर्ण रूप से दुरुस्त रखने का निर्देश जारी किया गया है। सीएम के आगमन पर सभा आयोजित किये जाने के कार्यक्रम को देखते हुए एक हजार से अधिक जवानों के अलावा करीब दो सौ दंडाधिकारी व इतने ही पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गयी है।
बनाए गये ड्राप गेट
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के पूर्व हेलीकाप्टर से आएंगे। पुल के उस पार हैलीपैड बनाया गया है। हैलीपैड पर सीएम के उतरने के बाद से लेकर कार्यक्रम स्थल तक उनके पहुंचने के मार्ग में सुरक्षा के लिए जवानों को तैनात किया गया है। अलावा इसके कई स्थानों पर ड्राप गेट बनाए गये हैं। ताकि यातायात व्यवस्था को आवश्यकता के अनुसार कंट्रोल किया जा सके। हरेक ड्राप गेट पर दंडाधिकारी के अलावा सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।
कार्यक्रम स्थल पर हुई बैरिकेटिंग
मुख्यमंत्री के आगमन के बाद कार्यक्रम स्थल पर मंच के समीप तक अनावश्यक भीड़ को रोकने के लिए बैरिकेटिंग की गयी है। इसके अलावा सीएम की सुरक्षा को लेकर चिकित्सा व्यवस्था, सेफ हाउस निर्माण, रिंग राउंड, निजी सुरक्षा, गश्ती दल, रुट लाइलिंग, कारकेड की व्यवस्था तथा यातायात व्यवस्था को लेकर भी निर्देश दिये गये हैं।
जारी किये गए पास
सीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए अधिकारियों को भी पास जारी किये गये हैं। इस पास पर तैनात किये गये अधिकारियों की तस्वीर के अलावा उनका पद नाम व अन्य जानकारी अंकित रहेगा। उनके आगमन को लेकर शुक्रवार को पूरे दिन प्रशासनिक हलके में तैयारियां चलती रही।
पूरे कार्यक्रम की होगी वीडियोग्राफी
जादोपुर थाना क्षेत्र के विशुनपुर पंचायत में आयोजित मुख्य कार्यक्रम स्थल पर पूरे कार्यक्रम की वीडियोग्राफी की जाएगी। इस संबंध में जिलाधिकारी ने विशेष तौर पर निर्देश जारी किया है। अलावा इसके असमाजिक तत्व व सभा स्थल पर निगरानी के लिए कई स्थानों पर सीसी कैमरे लगाए गये हैं।