गृह जनपद के निवासी होने के कारण उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को सुनने के लिए लोगों में खासा उत्साह रहा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के आने की जानकारी होने पर जिले के कोने -कोने से लोग उन्हें देखने और सुनने के लिए विशुनपुर पहुंचे थे। मंच पर पहुंचते ही मुख्यमंत्री के साथ उप मुख्यमंत्री का भी लोगों ने नारे तथा तालियां बजाकर जमकर स्वागत किया। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता कर रहे उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जब लोगों को संबोधित करने के लिए मंच पर खड़े हुए तो एक बार फिर लोगों ने उनके समर्थन में जमकर नारे लगाए। श्री यादव ने भी लोगों की भावनाओं को देखते हुए अपने को गोपालगंज से जोड़ते हुए अपना संबोधन शुरू किया। उन्होने कहा कि गोपालगंज मेरा गृह जिला है। इस खुशी के मौके पर हम आए हैं। उन्होंने कहा कि लालू जी तथा राबड़ी जी ने जिले के विकास के लिए जो सपना देखा था उसे हम पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि गोपालगंज बेतिया को जोड़ने वाला पुल बन जाने पर लालू जी और राबड़ी जी ने भी आप लोगों को बधाई दी है। हम उनकी तरफ से भी आप लोगों को बधाई दे रहे हैं। गृह जनपद के होने का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि गंडक नदी पर बन रहा सत्तार घाट पुल को एक साल के अंदर पूरा कर लिया जाएगा। हर योजना को समय पर पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गांव गांव में सड़क बनायी जाएगी। आवागमन की सुविधा बढ़ेगी तो जिले के साथ ही पूरे बिहार का विकास होगा।