फुलवरिया थाना क्षेत्र के श्रीपुर के समीप कुछ लोगों ने एक युवक पर जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार श्रीपुर गांव के प्रभू साह किसी कार्य से श्रीपुर कंटा पर आए थे। इसी बीच पूर्व से घात लगाकर बैठे इसी गांव के अवधेश साह तथा नथुनी साह ने उन पर लाठी से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल अवस्था में उन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत को देखकर सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घटना को लेकर थाने में दर्ज प्राथमिकी में अवधेश साह सहित दो लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है