Sat, 23 Apr 2016
प्रथम चरण में भोरे तथा विजयीपुर में प्रथम चरण में होने वाले चुनाव को लेकर प्रचार अभियान शुक्रवार की शाम पांच बजे थम गया। प्रचार अभियान थमने से पूर्व पूरे दिन प्रत्याशियों ने प्रचार प्रसार में अपनी पूरी ताकत झोंक दिया। इस बीच भोरे में रविवार को होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है। गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित गांधी स्मारक उच्च विद्यालय के डिस्पैच सेंटर से मतदान कर्मियों के बीच सामग्री वितरित कर उन्हें संबंधित मतदान केंद्र से भी अवगत करा दिया गया। प्रखंड क्षेत्र में 24 अप्रैल को होने वाले चुनाव में 17 पंचायतों के 17 मुखिया, 17 सरपंच, 24 बीडीसी, 2 जिला परिषद व 238 वार्ड तथा पंचों के लिए मतदान किया जाएगा। प्रखंड क्षेत्र के एक लाख सात हजार मतदाता अपने पंचायत प्रतिनिधियों का चुनाव करेंगे। इस बीच प्रचार अभियान थमने के बाद प्रत्याशी बूथ प्रबंधन में जुट गये है। चुनाव को लेकर प्रखंड क्षेत्र में 246 मतदान केंद्र बनाए गए है। जिनमें 238 मतदान केंद्र सामान्य और आठ सहायक मतदान केंद्र बनाये गये है। सभी बूथों को संवेदनशील घोषित करते हुए 129 बूथों को अतिसंवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। इसके अलावा पूरे प्रखंड क्षेत्र को दस स्थानों पर सील कर यूपी से लगी हुई सीमा पर भी कड़ी निगरानी की जा रही है। यूपी सीमा के समीप पड़ने वालों 18 बूथों पर पुलिस प्रबंध के साथ साथ अतिरिक्त चौकसी बनाये रखने की प्रशासन तैयारी में है। शिवाजी चौक पाखोपाली, खोरहीं, करमासी टोला मिश्रौली, भोपतापुरा, कावे, जगतौली, राजघाट, महरा देउर, कुरथिया व धरिछन मोड़ को बैरिकेटिंग कर सील कर दिया गया है।