गोपालगंज के इरशाद आलम को नौंवीं रैंक

हथुआ के मुड़ेरा गांव निवासी वजीर आलम तथा शाहजहां खातून के पुत्र इरशाद आलम ने मैट्रिक परीक्षा में पूरे बिहार में नौंवी रैंक लाकर जिले का नाम रोशन कर दिया। इनकी इस सफलता में मुड़ेरा गांव में खुशी व्याप्त हो गई है। किसान पिता तथा गृहिणी मां के पुत्र इरशाद आलम बचपन से मेघावी रहे हैं। मीरगंज नगर में स्थित एसएस पब्लिक स्कूल में कक्षा पांचवी तक पढ़ाई करने के बाद इरशाद सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई में पढ़ने चले गए। अभी अपने गांव मुड़ेरा आए इरशाद ने दूरभाष पर बताया कि वे स्कूल में पढ़ने के साथ ही प्रतिदिन छह घंटे सेल्फ स्टडी करते थे। अपनी सफलता का श्रेय अपने विद्यालय के शिक्षकों तथा अपने माता पिता को देते हुए इरशाद ने कहा के वह डॉक्टरी कर लोगों की सेवा करना चाहता है।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry