Fri, 16Dec 2016
उचकागांव थाना क्षेत्र के जगरनाथा बाजार स्थित सेंट्रल बैंक के बाहर आपस में झगड़ा कर रहे लोगों को समझाने गए चौकीदार को मारपीट कर घायल कर दिया गया। इस दौरान उनका कपड़ा भी फाड़ दिया गया। जिससे बैंक के बाहर अफरातफरी मच गई। इस बीच सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष अनिल कुमार मौके पर पहुंच गए। लेकिन तब तक मारपीट करने वाले फरार हो चुके थे। इस घटना को लेकर चौकीदार के बयान पर चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि उचकागांव थाना के चौकीदार राजेश यादव जगरनाथा बाजार स्थित सेंट्रल बैंक में तैनात थे। इसी बीच बैंक के बाहर कुछ लोग आपस में झगड़ा करने लगे। बैंक के बाहर मारपीट होते देख चौकीदार वहां पहुंच कर झगड़ा छुड़ाने लगे। लेकिन तभी आपस में लड़ रहे लोगों ने चौकीदार को पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान उनका कपड़ा भी फाड़ दिया गया। जिससे बैंक के बाहर अफरा तफरी मच गई। इस बीच सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष अनिल कुमार मौके पर पहुंच गए। लेकिन तब तक मारपीट करने वाले फरार हो चुके थे। इस घटना को लेकर चौकीदार के बयान पर उचकागांव निवासी रजनीकांत उर्फ रजनीश राय, मुकेश ¨सह, पंकज ¨सह सहित चार लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।