ट्रक चालकों का रुख देख भागे वसूली कर रहे सुरक्षाकर्मी

कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेकपोस्ट पर नजराना के लिए ट्रक चालकों के साथ बदसलूकी तथा मारपीट करने का सिलसिला जारी है। रविवार को वसूली के खिलाफ ट्रक चालकों के सड़क जाम करने के एक दिन बाद सोमवार को फिर सुरक्षा कर्मियों ने ट्रक चालकों से अवैध वसूली शुरू कर दी। चेकपोस्ट पर नजराना नहीं देने पर एक ट्रक के केबिन में चढ़ कर सुरक्षा कर्मी चालक से बदसलूकी करने लगे। हालांकि चालक से बदसलूकी करते देख वहां खड़े अन्य ट्रक के चालक आक्रोशित हो गए तथा उन्होंने वसूली का विरोध करना शुरू कर दिया। इस बीच कुछ ट्रक चालक सुरक्षा कर्मियों की करतूतों का अपने मोबाइल से वीडियो बनाने लगे। जिसे देख कर सकते में आए सुरक्षा कर्मी वहां से भाग खड़े हुए। बाद में सुरक्षा कर्मियों ने वसूली के लिए पकड़ गए ट्रक को भी छोड़ दिया। ट्रक को छोड़ने के बाद शांत हुए चालक अपना अपना ट्रक लेकर अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए।
बताया जाता है कि हरियाणा से नासपाती लेकर एक ट्रक चालक मुजफ्फरपुर की तरफ जा रहा था। कुचायकोट प्रखंड के बलथरी चेकपोस्ट पर पहुंचने पर जांच करने के लिए वह रुका। जांच होने के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर आगे बढ़ा ही था कि तभी कुछ सुरक्षा कर्मियों ने कुछ निजी लोगों के साथ ट्रक को रोक लिया। ट्रक रोकने के बाद वे चालक से नजराना मांगने लगे। जिसे देने से चालक ने इन्कार कर दिया। बताया जाता है कि चालक के इन्कार करने पर सुरक्षा कर्मी तथा उनके साथ मौजूद कुछ निजी लोग भड़क गए तथा ट्रक के केबिन में चढ़ कर चालक से बदसलूकी करते हुए ट्रक का पेपर छीनने लगे। बताया जाता है कि तभी कुछ दूरी पर खड़े अन्य ट्रक चालकों की नजर इस तरफ पड़ गई। इस घटना से आक्रोशित ट्रक चालक वसूली का विरोध करने लगे। इसी बीच कुछ चालक अपने मोबाइल फोन से सुरक्षा कर्मियों की करतूत का वीडियो बनाने लगे। चालकों द्वारा वीडियो बनाते देख सुरक्षा कर्मी सकते में आ गए तथा वहां से भाग गए। बाद में ट्रक को भी छोड़ दिया गया तथ ट्रक चालक अपने अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए।

Ads:






Ads Enquiry