खनन माफिया के खिलाफ चला अभियान, छह गिरफ्तार

बालू माफिया के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छह ट्रक तथा दो जेसीबी को जब्त कर लिया। इस दौरान छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। जब्त किए गए ट्रक पर सोन बालू लाद कर उत्तर प्रदेश भेजा जा रहा था। तभी जिलाधिकारी राहुल कुमार के आदेश पर गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए बालू माफिया के मनसूबे पर पानी फेर दिया। गिरफ्तार किए गए लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने उन्हें सोमवार को जेल भेज दिया। पुलिस बालू माफिया के नेटवर्क से जुड़े लोगों की तलाश में छापेमारी अभियान चला रही है।
बताया जाता है कि जिलाधिकारी राहुल कुमार को किसी ने सूचना दी कि बड़े पैमाने पर सोन बालू की तस्करी कर उत्तर प्रदेश भेजा जा रहा है। इस सूचना पर डीएम ने एक टीम गठित कर बालू माफिया के खिलाफ छापेमारी करने का निर्देश दिया। डीएम के निर्देश पर टीम में शामिल एडीएम परमानंद साह, सीओ कुचायकोट चौधरी राम,बीडीओ कुचायकोट दीपचंद्र जोशी तथा कुचायकोट थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने पुलिस बल के साथ कुचायकोट प्रखंड के माधोमठ गांव के समीप एनएच 28 के किनारे स्थित एक पेट्रोल पंप पर रविवार की देर शाम छापेमारी किया। बताया जाता है कि जब टीम ने छापेमारी किया उस समय उत्तर प्रदेश भेजने के लिए एक ट्रक से दूसरे ट्रक पर जेसीबी से बालू लोड तथा अनलोड किया जा रहा था। टीम ने कार्रवाई करते हुए छह ट्रक, दो जेसीबी तथा भारी मात्रा में भंडार किए गए सोन बालू को जब्त कर लिया। इस दौरान छह लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपित राजेश राय, बबलू यादव ,अभिषेक कुशवाहा ,जुनैद खान, सुनील कुमार तथा अमरनाथ कुशवाहा बताए जाते हैं। पूछताछ के दौरान इन्होंने टीम को बताया कि सोन बालू मंगाकर यहां भंडार किया जाता था। जिसे उत्तर प्रदेश भेजा जाता था। गिरफ्तार किए गए आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें सोमवार को जेल भेज दिया गया।

Ads:






Ads Enquiry