डॉक्टर पर फायरिंग करने के मामले में एक गिरफ्तार

हथुआ थाना क्षेत्र के नया गांव जैनन टोला में पुलिस ने छापेमारी कर एक डॉक्टर पर फायरिंग कर लूटपाट करने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए युवक से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने मंगलवार को उसे जेल भेज दिया।
बताया जाता है कि फुलवरिया के मिश्र बतरहा बाजार में निजी क्लीनिक संचालक डॉक्टर चंद्रेश्वर मिश्रा अपने कंपाउंडर के साथ एक सप्ताह पूर्व बाइक से एक मरीज को देने जा रहे थे। तभी बंशी बतरहा बाजार के समीप जीन बाबा स्थान पर अपराधियों ने उन पर फायरिंग कर दी तथा हथियार के बल पर दो मोबाइल फोन तथा दो हजार रुपया लूट कर फरार हो गए। इस घटना को लेकर चिकित्सक ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। इसी बीच जांच पड़ताल के दौरान इस कांड में नया गांव जैनन टोला निवासी दशरथ यादव के पुत्र मनीष यादव का नाम सामने आया। पुलिस ने सोमवार की रात छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपित से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने उसे मंगलवार को जेल भेज दिया।

Ads:






Ads Enquiry