हत्या मामले में छह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

थाना क्षेत्र के हुस्सेपुर टोला लक्ष्मीपुर गांव में संपत्ति हड़पने की नियत से एक वृद्ध की गला दबाकर हत्या करने के मामले में कोर्ट के आदेश पर थाना में छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि हुस्सेपुर टोला लक्ष्मीपुर गांव निवासी लाल सिपाही की मौत बीते 28 मार्च को हो गई। उनकी मौत के बाद उनके शव को तुरंत जला दिया गया था। कुछ दिन बाद जब गांव के ही स¨चद्र कुशवाहा सहित छह लोगों ने उनकी संपत्ति को हड़पने की नियत से जमीन पर कब्जा करना शुरू किया, तो पता चला कि लाल सिपाही की जगह किसी और को खड़ा कर पूरी संपत्ति की वसीयत करा ली गई थी तथा लाल सिपाही की गला दबा कर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मृतक की बहू चमेला कुंवर ने स्थानीय थाने में हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई के लिए आवेदन दिया। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद महिला ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया गया। न्यायालय के आदेश में मंगलवार को इस मामले में छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Ads:






Ads Enquiry