ट्रक की चपेट में आने से पुत्र की मौत, पिता घायल

कुचायकोट थाना क्षेत्र के बेलबनवा गांव के समीप राष्ट्रीय उच्च पथ संख्सा 28 पर मंगलवार की रात्रि अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से साइकिल सवार स्कूली छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि साइकिल सवार छात्र के पिता इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल पिता को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया।
बताया जाता है कि विश्वंभरपुर थाना क्षेत्र के विनोद मटिहनिया गांव निवासी काशीनाथ मिश्रा अपने 14 वर्षीय पुत्र अश्वनी मिश्रा से मिलने के लिए कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा बाजार स्थित एक स्कूल के हॉस्टल में गए हुए थे। जहां पुत्र आशीष मिश्रा ने अपने पिता से घर जाने की जिद करने लगा। पुत्र की जिद के आगे पिता उसे अपने साइकिल पर बैठाकर गांव लेकर जाने लगे। इसी बीच कुचायकोट थाना क्षेत्र के बेलबनवां गांव के समीप हाइवे पर एक अज्ञात ट्रक ने साइकिल सवार पिता-पुत्र को धक्का मार दिया। इस घटना में पुत्र अश्वनी मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई। वही पिता काशीनाथ मिश्रा इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल पिता को आसपास के लोगों ने इलाज के लिए सर अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया। छात्र की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वह एक पुलिस इस घटना को लेकर अज्ञात ट्रक पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry