दाहा नदी में डूबने से सांखे के छात्र की मौत

थाना क्षेत्र के सांखे खास पंचायत के बलुआ टोला के एक छात्र की दाहा नदी में डूबने से मौत हो गई। पानी में डूबने से मृत छात्र का शव काफी खोजबीन के बाद धटना स्थल से करीब सात किलोमीटर दूर पिपराही पुल के समीप से मछुआरों ने बरामद किया। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृत छात्र के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार सांखे खास पंचायत के बलुआ टोला गांव के महेन्द्र प्रसाद का तेरह वर्षीय पुत्र विकास कुमार अपने साथियों के साथ सोमवार की शाम घूमने के लिए निकला था। देर शाम को परिवार के लोगों को छात्र के नदी में फिसल कर डूबने की सुचना मिली। इसके बाद घर में चीख पुकार मच गई एवं शव को नदी में ढूंढने का कार्य प्रारंभ हो गया। बताया जाता है कि गांव के लोगों ने बताया कि महेन्द्र प्रसाद के दो पुत्रियां व एक ही पुत्र था। पिता महेंद्र खाड़ी देश में रहकर नौकरी करते हैं। घटना के बाद मां बचिया देवी व बड़ी बहनों सबिता व सुनैना का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry