Fri, 16Dec 2016
सिधवलिया थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव के समीप बुधवार रात पूर्व चंपारण से सिधवलिया चीनी मिल में गन्ना गिरने आ रहे एक ट्रैक्टर चालक को अपराधियों ने बंधक बना लिया। हालांकि इस बीच चालक के शोर मचाने पर ग्रामीणों को आता देख अपराधी चालक को ट्रैक्टर से खेत में फेंककर ट्रैक्टर लेकर भाग गए। इस घटना को लेकर ट्रैक्टर मालिक ने थाना में आवेदन दिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि पूर्वी चंपारण जिले के पिपरा कोठी थाना क्षेत्र के मठिया गांव निवासी मदन प्रसाद का चालक नागमणि कोटवां कांटा से ट्रैक्टर-ट्राली पर गन्ना लाद कर सिधवलिया चीनी मिल गन्ना गिराने आ रहा था। चालक सिधवलिया थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव के समीप पहुंचा ही था कि तभी छह अपराधियों ने ट्रैक्टर- ट्राली को रोक लिया और चालक नागमणि को बंधक बना लिया। बताया जाता है कि बंधक बनाए जाने पर चालक शोर मचाने लगा। शोर सुन ग्रामीणों को आता देख अपराधियों ने चालक को ट्रैक्टर से खेत में फेंक दिया तथा ट्राली से ट्रैक्टर अलग कर ट्रैक्टर लेकर फरार हो गए। चालक से इस घटना की सूचना मिलने पर गुरुवार को सिधवलिया थाना पहुंचे ट्रैक्टर मालिक मदन प्रसाद ने इस घटना को लेकर आवेदन दिया। बताया जाता है कि घटना को अंजाम देने वाले छह अपराधियों में तीन अपराधी बाइक से थे। आवेदन मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।