Gopalganj News: ट्रैक्टर व बाइक की टक्कर में दो लोग घायल

Mon, 23 May 2016

गोपालंज-मीरगंज पथ सोमवार को ईटवां पुल के पास ट्रैक्टर तथा एक बाइक के बीच हुई टक्कर में बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायल सिवान जिला के पकउर गांव के निवासी हैं। इनको इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जाता है कि सिवान जिला के सराय थाना क्षेत्र के पकउर गांव निवासी कन्हैया प्रसाद तथा सुजीत प्रसाद एक बाइक से थावे दुर्गा मंदिर आ रहे थे। अभी ये लोग ईटवां पुल के समीप पहुंचे ही थे कि एक ट्रैक्टर से बाइक की टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार कन्हैया प्रसाद तथा सुजीत प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry