Thu, 28 Apr 2016
जिले में हुई अलग-अलग घटनाओं में तीन महिलाओं सहित सात लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया गया। घायल लोगों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हथुआ थाना क्षेत्र के हथुआ दक्षिण टोला गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक पक्ष से मोहम्मद अली तथा उनकी मां तथा दूसरे पक्ष से मोहम्मद इसा व उनकी भाभी शाहिदा बेगम घायल हो गयी। उधर मीरगंज पेट्रोल पंप के समीप भूमि विवाद को लेकर कुछ लोगों ने उंचकागांव थाना क्षेत्र के उजरा नारायणपुर गांव की सबीहा खातून तथा उसके पति आलमगीर को कुछ लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। इन घटनाओं को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।