Gopalganj News: सत्तर फीसद आंगनबाड़ी केंद्रों पर नहीं बन सके शौचालय

Thu, 28 Apr 2016

योजना तो बनी कि सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर शौचालय उपलब्ध होगी। बावजूद इसके, इस दिशा में कारगर प्रयास नहीं करने का ही नतीजा है कि अबतक जिले के मात्र तीस प्रतिशत आंगनबाड़ी केन्द्रों को ही शौचालय नसीब हो सका है। हद तो यह है कि जिले के 14 में से करीब आधे प्रखंड ऐसे भी हैं जहां अस्सी प्रतिशत से भी अधिक आंगनबाड़ी केन्द्र में शौचालय का निर्माण नहीं हो सका है।

जानकारी के अनुसार ग्रामीण इलाकों में संपूर्ण स्वच्छता के लिए सरकार ने लोक स्वास्थ्य प्रमंडल के माध्यम से सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर शौचालयों का निर्माण कराने की योजना को अंतिम रूप दिया था। आंगनबाड़ी केन्द्रों के अलावा इस योजना में तमाम वैसे विद्यालय भी शामिल थे जहां शौचालय नहीं है। इस कार्य के लिए सरकार ने राशि भी विमुक्त कर दिया। बावजूद इसके जिले में आंगनबाड़ी केन्द्रों की दशा काफी लचर है। आंकड़े बताते हैं कि जिले के 2464 आंगनबाड़ी केन्द्रों में से केवल तीस प्रतिशत केन्द्रों को ही अबतक शौचालय दिया जा सका है। शेष 70 प्रतिशत केन्द्रों के बच्चों को शौचालय की सुविधा उपलब्ध नहीं है। हालांकि बाल विकास परियोजना विभाग इस उम्मीद के साथ बैठा है कि जहां नये भवन बनेंगे वहां शौचालय का निर्माण जरुर किया जाएगा। बावजूद इसके जिला प्रोग्राम कार्यालय को इस बात की जानकारी नहीं है कि जिले में कितने आंगनबाड़ी केन्द्रों को शौचालय उपलब्ध कराया जा चुका है तथा कितने को शौचालय दिया जाना शेष है।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry