फुलवरिया थाना क्षेत्र के पाण्डेय परसा गांव से तीन दिन पहले अपहृत किए गए युवक का शव शनिवार को गांव के चौर से ही बरामद किया गया। इसी बीच युवक का शव गांव के ही समीप चौर में मिलने की जानकारी होते ही ग्रामीण उग्र हो गए। ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। हालांकि बाद में पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझा कर शांत कराया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। बताया जाता है कि फुलवरिया थाना क्षेत्र के पांडे परसा गांव निवासी 32 वर्षीय मोहम्मद युसूफ अंसारी को बीते 21 अक्टूबर को उनके ही गांव के किसी व्यक्ति ने फोन कर उनको बुलाया था। इसके बाद युवक घर नहीं लौटा। काफी तलाश करने के बाद भी युवक का पता नहीं चलने पर परिजनों ने युवक का अपहरण कर लेने का आरोप लगाते हुए अपने ही गांव के एक व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही थी कि इसी बीच शनिवार को पांडे परसा गांव के पश्चिम चौर की तरफ क्रिकेट खेले गए बच्चों ने चौर में युवक का शव पड़ा हुआ देखा। बच्चों से जानकारी मिलने पर वहां पहुंचे परिजनों ने मृतक की पहचान अपहृत मोहम्मद युसूफ अंसारी के रूप में किया। बताया जाता है कि मृतक की पहचान होते ही ग्रामीण उग्र हो गए। उन्होंने बंशी बतरहां बाजार- भोरे पथ को जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। हालांकि बाद में सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझा कर शांत कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।