एक नवम्बर को होने वाले जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों में मतदान दौरान सभी बूथों पर अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की जाएगी। इस कार्य के लिए कुल तीस कंपनी से भी अधिक सुरक्षा बलों की आवश्यक्ता होगी। निर्वाचन विभाग प्रत्येक बूथ पर सुरक्षा के लिहाज से इनकी तैनाती करने की कवायद में जुटा है।
प्रशासन की विशेष नजर जिले की उन सभी संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर होगी जहां किसी भी तरह की गड़बड़ी की आशंका है।
जिला निर्वाचन कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि जिले के छह विस क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी आवश्यक इंतजाम कर रहे हैं। सभी मतदान केन्द्रों पर पारा मिलिट्री फोर्स को तैनात किये जाने की प्रक्रिया चल रही है। इसके लिए तीस कंपनी से भी अधिक अर्द्धसैनिक बलों की जरूरत होगी। पूर्व में ही जिले में कई कंपनी अर्द्धसैनिक बल पहुंच चुके हैं। प्रशासनिक सूत्रों का कहना है कि मतदान केन्द्रों पर पारा मिलिट्री बलों के अलावा बिहार पुलिस के भी जवानों की भी तैनाती की जाएगी। अलावा इसके जिले की सीमावर्ती इलाकों में बनाये गये चेक पोस्ट व चेक प्वाइंट पर भी जवानों को पदाधिकारियों के साथ तैनात किया जाएगा। पुलिस व अर्धसैनिक बलों की तैनाती के अलावा मतदान के दिन गश्ती दल दंडाधिकारी तथा पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट भी लगाए जाऐंगे। ज्ञातव्य है कि आसन्न विस चुनाव में जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1727 मतदान केन्द्र बनाए गये हैं। इनमें सामान्य मतदान केन्द्रों की संख्या 1673 तथा सहायक मतदान केन्द्रों की संख्या 54 है। इनमें बैकुंठपुर विस क्षेत्र में 268, बरौली में 252, गोपालगंज में 293, कुचायकोट में 301, भोरे में 339 तथा हथुआ में 254 मतदान केन्द्र बनाए गये हैं। सभी छह विस क्षेत्रों में ये मतदान केन्द्र कुल 1275 भवनों में स्थापित किए गए हैं।
कहां कितने भवन में होंगे बूथ
विस क्षेत्र भवन बूथ
बैकुंठपुर 195 268
बरौली 179 252
गोपालगंज 189 293
कुचायकोट 232 301
भोरे 270 339
हथुआ 210 274
कुल 1275 1727