,

चिकित्सा पदाधिकारी से मांगी दस लाख रंगदारी

बरौली स्थित स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा पदाधिकारी से दस लाख रुपये रंगदारी की मांग की गयी। रंगदारी मांगे जाने की घटना के बाद डरे चिकित्सक ने इस संबंध में थाने में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है।

चिकित्सा पदाधिकारी देवकांत ने थाने में दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि उनके मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर तत्काल दस लाख रुपये रंगदारी देने की मांग की। रंगदारी में पैसा देने से इंकार करने पर पर फोन करने वाले व्यक्ति ने उनके बच्चे के अपहरण की धमकी दी। रविवार की रात्रि करीब दस बजे आए फोन के बाद डरे चिकित्सक ने तत्काल बरौली थाने की पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने चिकित्सक का बयान दर्ज करने के बाद कांड की छानबीन में लग गयी है। पुलिस चिकित्सक के मोबाइल पर आये फोन काल के हिसाब से आरोपी की पहचान का प्रयास कर रही है।

Ads:






Ads Enquiry