मीरगंज में दवा दुकानों पर छापेमारी

मीरगंज नगर स्थित दो दवा की दुकानों पर स्वास्थ्य विभाग ने छापामारी की हालांकि छापामारी की जानकारी मिलते ही अन्य दवा के दुकानदार अपनी अपनी दुकानें बंद कर गायब हो गए। बताया जाता है कि सोमवार को औषधि निरीक्षक कृष्णा कुमारी, संजय पासवान, विरेंद्र प्रसाद तथा उचकागांव बीडीओ मार्कण्डेय राय ने मीरगंज नगर के हथुआ मोड़ स्थित रामाशंकर फार्मा तथा राज मंगल चौराहा पर स्थित मनोज मेडिकल नामक दवा की दुकान पर छापा मारा। इस दौरान दुकान में रखी गयी दवाओं की जांच पड़ताल की गयी। हालांकि दो दुकानों पर छापामारी की भनक लगते ही अन्य दवा के दुकानदार अपनी अपनी दुकान का शटर गिरा कर गायब हो गए।

Ads:






Ads Enquiry